गिरिडीह : निर्माण पाइप एंड टैंक के द्वारा जिले के मिर्जागंज स्थित दुर्गा हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक स्टोर में प्लंबर मीट का आयोजन किया गया. प्लंबर मीट में काफी संख्या में क्षेत्र और आसपास के प्लंबर मौजूद थे. इस दौरान एरिया सेल्स हेड दिनेश शर्मा ने उपस्थित प्लंबरों को अपने उत्पाद और इसके गुणवत्ता से संबंधित जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि निर्माण पाइप एंड टैंक अपने बेहतर प्रोडक्ट के कारण आज बाजार में काफी चर्चित है. इसकी वजह है कि प्लंबर ग्राहकों को बिना किसी संकोच के निर्माण पाइप के फिटिंग, पाइप और टैंक लगाने की सलाह देते हैं.
प्लबरों के पसंद की वजह से ग्राहक अपने घर पर निर्माण के उत्पाद लगा रहे हैं और इस प्यार और लगाव के 15 वर्ष हो चुके हैं. इस दौरान कंपनी नित अपना कारवां आगे बढ़ा रही है. निर्माण पाइप एंड टैंक केवल गिरिडीह जिला या झारखंड राज्य ही नहीं, बल्कि बिहार और बंगाल में भी तेजी से अपने उत्पाद पहुंचा रही है और यह लोगों की पसंद बनकर तेजी से बाजार में उभर रही है.