Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

अनियंत्रित होकर पलटी बस, दर्जनभर यात्री हुए घायल

1,219
Below feature image Mobile 320X100

गावां : थाना क्षेत्र के मंझने में मंगलवार की शाम एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में बस में सवार लगभग दर्जनभर लोग घायल हुए हैं जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से लोगों को तीर्थ यात्रा पर राधिका ट्रेवलर्स बस गया आई थी. गया के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर बस देवघर के लिए निकली थी. इसी दौरान गावां के मंझने में हो रही तेज बारिश में ड्राइवर को सड़क का मोड़ समझ नहीं आया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों, प्रतिनिधियों और पुलिस की मदद से तत्काल घायलों को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.
घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. मामले की सूचना पाते ही थाना प्रभारी पिंटू कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे वहीं घटना की सूचना पर बीडीओ महेंद्र रविदास भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. फिलहाल स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं.

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

GRADEN VIEW SAMRIDH NEWS <>

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250