
राँची : जिले के मांडर उपचुनाव में खड़े भाजपा के बागी नेता देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी राँची आए हैं। एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख के स्वागत के लिए भारी संख्या में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे।असदुद्दीन ओवैसी के राँची पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया।औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनाई दिया।माना जा रहा है कि औवेसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाए थे।

विज्ञापन
बहरहाल ये नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था ये तो अभी सवालों के घेरे में हैं।राँची में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बाद औवसी के इस चुनावी दौरे के विवादों में घिरने की आशंका है।वहीं नारा लगाते समय पुलिस ने रोका वहीं नारा लगाने वाले कि पहचान में जुटी है पुलिस।एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आपत्तिजनक नारा लगाने की आवाज आ रही है।
 
						
 
						 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 

 
