
गावां : वन विभाग में कार्यरत वनपाल जय प्रकाश राम महतो को सेवानिवृत्ति के उपरांत भावभीनी विदाई थी गई। मौके पर रेंजर अनील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वनपाल श्री महतो को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकारी सेवा में एक दिन सभी को सेवानिवृत होना पड़ता है। श्री महतो का कार्यकाल काफी सराहनीय व अनुकरणीय रहा है। उपस्थित लोगों ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की
मौके पर रवीश कुमार,राजेन्द्र प्रसाद पविन्द्र गुप्ता,पवन चौधरी, छोटू दास, सुनील हेम्ब्रम राजेन्द्र प्रसाद समेत कई उपस्थित थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

