
गावां : थाना क्षेत्र के हड़हड़ा के समीप गुरुवार की देर बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें तिसरी प्रखंड के खतपोक निवासी संजय राय पिता पूरन राय खतपोक से गावां की ओर बाराती आ रहा था। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस के मदद से गावां सीएचसी लाया गया। जंहा डॉ काजिम खान ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिए।
 
						
 
						 

 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------

