प्लंबर मीट में दिखी ‘निर्माण पाइप्स एंड टैंक्स’ की मजबूती, प्रोडक्ट की खूबियों से प्रभावित हुए प्लंबर

जामताड़ा : निर्माण पाइप्स एंड टैंक्स की ओर से जामताड़ा स्थित अंसारी हार्डवेयर में एक शानदार प्लंबर मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्लंबर और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए। सभी ने कंपनी के पाइप्स और टैंक्स की गुणवत्ता, टिकाऊपन और उपयोगिता की सराहना की।
कार्यक्रम में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर दिनेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित प्लंबरों से सीधे संवाद किया, उनका फीडबैक सुना और कंपनी के उत्पादों की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण पाइप्स एंड टैंक्स के उत्पाद न केवल मजबूत, लीक-प्रूफ और टिकाऊ हैं, बल्कि इंस्टॉलेशन में आसान और कम मेंटेनेंस वाले भी हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य केवल उत्पाद बेचना नहीं, बल्कि प्लंबरों और ग्राहकों के साथ लंबे समय तक भरोसेमंद संबंध बनाना है। बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के कई राज्यों में कंपनी ने अपनी मजबूत नेटवर्किंग और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के दम पर बाजार में विशेष पहचान बनाई है।

विज्ञापन
मीट के दौरान प्लंबरों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि निर्माण पाइप्स एंड टैंक्स के प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद कभी कोई शिकायत नहीं मिली और ये उत्पाद पूरी तरह भरोसेमंद साबित हुए हैं।
कार्यक्रम के अंत में कंपनी की ओर से सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। इस तरह की मीटिंग से न सिर्फ कंपनी को ग्राउंड लेवल फीडबैक मिलता है, बल्कि प्लंबरों और कंपनी के बीच विश्वास और सहयोग का रिश्ता और मजबूत होता है।