गिरिडीह : रमजान के मुक़द्दस महीने के पहले जुम्मे पर मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने अकीदत व एहतराम के साथ नमाज अदा की. माह ए रमजान के पहले जुम्मा को लेकर सुबह से ही मुस्लिम बहुल इलाके में उत्साह का माहौल दिखा. उमस भरी गर्मी व तपती धूप के बीच नमाजियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. आलम यह था कि कई स्थानों में मस्जिद में अत्यधिक भीड़ के कारण अकीदतमंद मस्जिद के ऊपरी तल्ले , बरामदे व सड़क पर नमाज पढ़ते देखे गये.
शहर के लाइन मस्जिद, भंडारीडीह, बरवाडीह, तेलोडीह, पचंबा, बुढ़ियाखाद बिशनपुर, पचंबा, कोलडीहा, बक्शीडीह समेत जिले भर के विभिन्न इलाकों में नमाज अदा की गयी. इस क्रम में मस्जिद के इमाम ने माहे रमजान की फजीलतों पर विस्तार से तकरीर पेश की और अमन चैन की दुआ मांगी.