तिसरी : छिनतई और मारपीट के मामले में महीनों से फरार चल रहे आरोपी को तिसरी थाना पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी तिसरी थाना इलाके के महुआटांड़ का संदीप राय है। मिली जानकारी के अनुसार कांड संख्या 17/2023 में वह नामजद अभियुक्त है और महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के बाद उसे मजिस्टेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस मामले में था अभियुक्त
गौरतलब है कि पिछले वर्ष घंघरीकुरा – हथियागढ़ मुख्य मार्ग पर राहगीरों से अपराधियों ने छिनतई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में कई आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं संदीप राय पुलिस की नजरों से छिपता चल रहा था।