गिरिडीह : डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद जमुआ में छिपे कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें एवं कोडरमा एसपी को गुप्त सूचना मिली कि विभिन्न जघन्य कांडों को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधकर्मी पप्पू शर्मा जमुआ के चचघरा में छिपकर बैठा है।
सूचना पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरिडीह एवं कोडरमा पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई। जिसके बाद टीम ने रणनीति बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद किया है। साथ ही जमुआ थाना में कांड संख्या 62/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एसपी श्री शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार पप्पू शर्मा पर आर्म्स एक्ट, अपहरण, सुपारी किलिंग, लूट समेत कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।