
स्वर्ण सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी फिल्म

विज्ञापन
गिरिडीह : अपने शहर “गिरिडीह” में बनी अब तक कि सबसे बड़ी नागपुरी फिल्म “सपने साजन के जल्द ही बड़े परदे पर धूम मचाएगी, समस्त भारत के साथ गिरिडीह के “स्वर्ण चित्र मंदिर हॉल” में 23 फरवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म दीपक फिल्म इंटरटेनमेंट बैनर से बनी है, जिसके निर्माता अपने गिरिडीह के रहने वाले आशीष दास है “सपने साजन के” फिल्म की शुटिंग गिरिडीह और रांची के सुंदर वादीयों में की गई है, इस फिल्म में गिरिडीह के कई कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं
फिल्म के डायरेक्टर ने गिरिडीह शहर वासियों से स्वर्ण चित्र मंदिर में लगने वाली सपने साजन के फिल्म को सपोर्ट कर आशीर्वाद और अपना प्यार देने की अपील की है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

