गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना इलाके के औरा स्थित अरगडीहा गेल ऑफिस के पास सीएसपी संचालक से हुए लूट मामले में जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने लूट कांड में शामिल 5वें आरोपी को भी दबोच लिया है. शुक्रवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि लूट की घटना के बाद उन्होंने बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया था. इस मामले में गठित SIT टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी मुबारक हुसैन, जासिम अंसारी, अल्ताफ रजा और जावेद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब पांचवें आरोपी के रूप में टीम ने नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, एक देशी कट्टा और लूटे गए रकम में से 38 हजार 170 रूपये बरामद किए हैं.