एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी प्रेसवार्ता कर जानकारी
गिरिडीह : साइबर अपराधियों की धर पकड़ में जुटी पुलिस ने एक बार फिर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान अलग-अलग स्थानों से 7 अपराधियों को पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाने में काण्ड संख्या 09/24 दर्ज किया गया है. वहीं इन शातिरों के पास से 41 मोबाइल, 52सिम कार्ड, 04एटीएम, 4 बाइक, 03 आधार कार्ड और 2 पैन कार्ड को जब्त किया गया है.
इन 7 अपराधियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
एसपी श्री शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में बेंगाबाद थाना इलाके के कजरो का इस्तियाक अंसारी, देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना इलाके के कसियाटांड का असरफ अंसारी, रजाउद्दीन अंसारी, बगोदर थाना इलाके के अटका का टिंकू कुमार, गणेश प्रसाद, राजधनवार थाना इलाके के धाब का मोजाहिद अंसारी और मुफ्फसिल थाना इलाके के धनेयडीह का रोहित कुमार राणा शामिल है.
2 साइबर अपराधियों के विरुद्ध देश के अलग अलग स्थानों पर 18 मामले हैं दर्ज
उन्होंने बताया कि बगोदर थाना इलाके के अटका का टिंकू कुमार और गणेश प्रसाद तो इतना शातिर है कि इन दोनों के विरुद्ध मुम्बई के थाणे, श्रीनगर, पुणे, तेलंगाना, पटना, नवी मुंबई, हैदराबाद, लुधियाना समेत कई स्थानों पर केस दर्ज है. विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि टिंकू कुमार के खिलाफ देश के अलग अलग स्थानों पर 10 और गणेश प्रसाद पर 08 मामले पूर्व से दर्ज हैं.
ऐसे करते थे ठगी
जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि गूगल सर्च इंजन पर गूगल सर्च ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से फर्जी कुरियर सर्विस का विज्ञापन बनाकर अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर, आम लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर ये लोग ठगी करते थे.