Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

कैसा रहेगा आपके लिए 21 दिसंबर का दिन, पढ़े सभी राशियों का हाल।

163
Below feature image Mobile 320X100

आज सोमवार का दिन है। सोम यानि चंद्र… ज्योतिष में चंद्र को मंत्री का दर्जा प्राप्त है। वहीं कुंडली इसे मन का कारक माना गया है। इनका रंग सफेद व रत्न माेती है। इस दिन के कारक देव स्वयं महादेव हैं।
मेष-
परिवार में कुछ सकारात्मक होने की संभावना है।
तेज गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति के साथ कहीं जाने से बचें।
किसी प्रॉप्रर्टी को बेचने पर अच्छे दाम मिलने की संभावना है।
घरेलू उपायों से अच्छा होगा कि आप किसी डॉक्टर की सलाह लें।
रोमांस के लिए दिन अच्छा रहेगा।
आपको अपने फिज़ूलखर्चों को कम करना ज़रूरी है।
ऑफिस में पॉलिसी में बदलाव करना आपके हित में रहेगा।
शुभ अंक – 22
शुभ रंग – ऑफ व्हाइट

वृषभ-
परिवार में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास करने होंगे।
किसी करीबी के साथ भावनाएं शेयर कर अच्छा महसूस होगा।
वज़न कम करने की कोशिश करें।
लंबी बातचीत किसी मतभेद में बदल सकती है।
किसी दूर स्थान यात्रा के योग बन रहे हैं।
किसी प्रॉप्रर्टी में मरम्मत का काम करा सकते हैं।
शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है।
शुभ अंक – 15
शुभ रंग – ब्राउन

मिथुन-
सेहतमंद रहने के लिए प्रयास करने होंगे।
किसी नए प्रॉप्रर्टी खरीदने के योग हैं।
अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
आपका स्वभाव आपको अपने साथी के करीब लाएगा।
रिक्रूटर्स और प्लेसमैंट एंजेट्स को किसी नौकरी का खास रिस्पांस नहीं मिलेगा।
घर पर आएं मेहमान आपके क्रिएटिविटी की तारीफ करेंगे।
विदेश यात्रा पर जाना रदद हो सकता है।
शुभ अंक – 4
शुभ रंग – डार्क टरक्वॉइश

कर्क-
किसी लोन के लिए ज़रूरी कागज़ात पूरे करने में सफल होंगे।
ऑफिस में किसी स्थिति को संभालना मुश्किल हो सकता है।
स्वस्थ खानपान सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
किसी से अपने प्यार का इज़हार करने के लिए दिन अच्छा है।
किसी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशनुमा होगा।
किसी दोस्त के साथ रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं।
किसी प्रॉप्रर्टी को परिवार के बीच विवाद बनने नहीं देंगे।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – गुलाबी

सिंह-
घर के नवीनीकरण के बारे में सोच सकते हैं।
किसी करीबी के साथ यात्रा पर जाना आनंददायक रहेगा।
किसी प्रॉप्रर्टी को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
स्कूल के दिनों के पुराने प्यार से मुलाकात हो सकती है।
हैल्दी वातावरण स्वस्थ रहने में मददगार साबित होगा।
वित्तीय मामलों को सतर्कता से संभालने की ज़रूरत है।
ऑफिस में अधूरे पड़े कामों को पूरा करने में सफल होंगे।
शुभ अंक – 11
शुभ रंग – लेवेंडर

कन्या-
लगातार यात्रा करना थकान भरा साबित हो सकता है।
किसी प्रॉप्रर्टी को बेचने की सोच सकते हैं।
किसी सामाजिक समारोह के लिए समय निकालना मुश्किल होगा।
किसी को आकर्षित करने की कोशिश कर सकते हैं।
वजन कम करने के लिए स्वस्थ विकल्प चुनना लाभदायक होगा।
आय में वृद्धि के चलते आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।
परिवार के व्यवसाय पर ध्यान देने की ज़रूरत है।
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – फोरेस्ट ग्रीन

Saluja gold international school

विज्ञापन

तुला-
परिवार से दूर रहे लोगों को घर की याद सता सकती है।
किसी घर में मरम्मत का काम करा सकते हैं।
समाज में बढ़ती लोकप्रियता से लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे।
अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।
सेहत को लेकर किए गए प्रयासों के सफल परिणाम मिलेंगे।
वेतन में वृद्धि के चलते किसी महंगी चीज़ की खरीददारी करेंगे।
अपने बिजनेस सहकर्मियों पर नज़र रखना फायदेमंद रहेगा।
शुभ अंक – 17
शुभ रंग – ग्रे

वृश्चिक-
विदेश यात्रा पर जाना मज़ेदार रहेगा।
किसी खानदानी प्रॉप्रर्टी का बंटवारा सबके लिए संतोषजनक रहेगा।
सेहत को लेकर किए गए प्रयास फायदेमंद साबित होंगे।
अपने साथी के साथ कहीं घूमने की योजना बनाएं।
फिज़ूलखर्चों को कम करना आपके हित में होगा।
रिटेल के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन थोड़ा रिस्की रहेगा।
परिवार के किसी बुजुर्ग का ख्याल रखने की सभी तारीफ करेंगे।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – मजेंटा

धनु-
जीवनसाथी के स्वभाव से परेशान हो सकते हैं।
सकारात्मक विचारों का आप पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
इच्छा शक्ति के चलते वजन कम करना मददगार रहेगा।
अपने साथी के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस करेंगे।
आज के दिन किसी लंबी यात्रा पर जाने से बचें।
धन संबंधित मामलों को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है।
ऑफिस में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – लेमन

मकर-
घर पर मेहमानों के आने से खुशी महसूस होगी।
अपने पसंदीदा काम में व्यस्त रहकर अच्छा महसूस होगा।
नियमित व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
किसी यात्रा के दौरान प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है।
किसी चीज़ को अच्छे दाम में लेने में सफल होंगे।
कार्यक्षेत्र पर किसी जटिल काम को पूरा करने से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
किसी प्रॉप्रर्टी को लेकर कानूनी विवाद हो सकता है।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – सी ग्रीन

कुंभ-
खानपान पर नियंत्रण सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा।
किसी विवादित प्रॉप्रर्टी को अपने नाम कराने में सफल होंगे।
पढ़ाई में एक दूसरे के साथ नोट्स बदलना फायदेमंद रहेगा।
अपने साथी की अंटेशन को एंजॉय करेंगे।
किसी क्लाइंट से चेक मिलने में समय लग सकता है।
ऑफिस में कोई आपके भरोसे पर खरा नहीं उतरेगा।
नवविवाहित जोड़ों के लिए दिन अच्छा है।
शुभ अंक – 18
शुभ रंग – रोज़

मीन-
आपकी केयर से परिवार के किसी सदस्य की स्थिति में सुधार होगा।
सड़क मार्ग से यात्रा करते समय सतर्क रहें।
किसी प्रॉप्रर्टी को खरीदने का सपना जल्दी ही पूरा होगा।
रोमांस के लिए दिन अच्छा रहेगा।
धन संबंधित मामलों में किसी की सलाह फायदेमंद रहेगी।
अनुशासित जीवन सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
ऑफिस की समस्याओं के चलते परेशान हो सकते हैं।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – पीला

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250