गिरिडीह : नदी में बहे दो युवकों में से आनंद का शव जहां पहले अरगाघाट पुल से बरामद कर लिया गया था। वहीं अब दूसरा युवक मनीष का शव भी उसरी नदी से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि मनीष का शव मेट्रॉस गली घाट के पास से बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले युवकों के नदी में डूबने की जानकारी पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौके पर पहुंचें थे। उन्होंने घटना को लेकर अपना दुःख प्रकट किया है।
पढ़ें घटना से जुड़ी अन्य ख़बर
बरगंडा उसरी नदी में बहे 2 युवकों में एक का शव बरामद,दूसरे की तलाश जारी
युवकों के नदी में डूबने की घटना से जिला प्रशासन गंभीर, बांस से निर्मित पुल को करवाया गया ध्वस्त
देखें घटना से संबंधित वीडियो