लगातार हो रहे बारिश और तेज़ बहाव को लेकर उठाया गया सुरक्षात्मक कदम
गिरिडीह : शहर के बरगंडा उसरी नदी में डूबे युवकों की घटना की जानकारी पाकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशालदीप खलखो भी मौके पर पहुंचे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।
बरगंडा उसरी नदी में बहे 2 युवकों में एक का शव बरामद,दूसरे की तलाश जारी
मौके पर एसडीएम श्री खलखो ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लोग इधर से आवाजाही बंद कर दें। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक रूप से तैयार किए गए बांस के पुल कर भी नदी के उफान को देखते हुए आवाजाही रोक दी गई है। साथ ही इसे ध्वस्त कर दिया गया है। कहा कि कोई बड़ा हादसा न हो इसको लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। फिलहाल इधर से आवाजाही पूर्णतः रोक रहेगी। लोग जिला प्रशासन का सहयोग करें।
देखें संबंधित वीडियो खबर
https://fb.watch/lycsSCsXAW/?mibextid=Nif5oz