खुदरा विक्रेताओं की हुई बैठक, आवश्यक वस्तुओं के नए दर का हुआ निर्धारण
खुदरा विक्रेताओं की हुई बैठक, आवश्यक वस्तुओं के नए दर का हुआ निर्धारण.
Gepostet von Samridh Samachar am Sonntag, 12. April 2020
गिरिडीह : चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर रविवार को खुदरा, चोकर, मिठाई विक्रेताओं की एक बैठक शहर के श्री श्याम भवन में की गई। बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। जबकि मौके पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला समेत शहर भर के कुल 38 दुकानदार शामिल हुए।
बैठक में दुकानदारों ने पुलिस कर्मियों पर दुकानदारों और डिलीवरी करने वाले कर्मियों को पीटने का आरोप लगाया। जिस पर विधायक ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इसपर रोक लगवाने की बात कही।
इसके बाद आगे वार्ता करते हुए आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर चर्चा करते हुए नई दरें तय की गई। वहीं सभी प्रकार के ब्रांडेड सामान अधिकतम खुदरा मूल्य की तय सीमा तक बेचे जाने की बात कही गई।
ये दरें हुई तय
- आटा-26/- kg
- अरहर दाल-95/- kg
- मसूर दाल-75/- kg
- चना दाल-70/- kg
- चना देशी -65/- kg
- सरसों तेल-110/- kg
- गेंहू साधारण-22/- kg
- आलू-20/- kg
- प्याज़-22/-kg
- चीनी-40/- kg
- परिमल चावल- 32/- से 35/- kg
- मोटा चावल-28/- kg
- चोकर (धनबाद)- 1280/- रुपये 48kg बोरा
- चोकर MR -1250/- रुपये 48kg बोरा
- बिचाली-6/-kg एवं कुट्टी-7/- kg पचम्बा गौशाला में उपलब्ध।