#Giridih_headlines 04 April #Giridih_news #giridih_hindi_news
#Giridih-Headlines
- विश्वव्यापी महामारी से लड़ने को लेकर कोरोना वारियर्स चिकित्सक और प्रशासन को मिला पी.पी.इ. किट, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह के निर्मल झुनझुनवाला व प्रदीप अग्रवाल ने मिलकर उपलब्ध करवाया किट.
- भू-माफियाओं की कारस्तानी, लॉकडाउन के बावजूद पचंबा के लखारी में करवाया जा रहा ज़मीन घेराबंदी का काम, बिना मास्क आदि के मजदूरों की जान जोखिम में डालकर लिया जा रहा है काम, कैमरा देखते ही काम बंद किये जाने की कही बात.
-
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले किये जा रहे हैं चिन्हित, थाना पुलिस बुलवाकर भरवा रही बॉन्ड.
- कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आगे आए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी सेल के प्रदेश महासचिव नवीन आनंद चौरसिया, जरूररतमंदों की मदद के लिए गिरिडीह नगर निगम के सभी पार्षदों को अपने स्तर से 10-10 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कविता “आओ फिर से दिया जलाएं” को किया ट्वीट, बता दें कि 5 अप्रैल को रात में 9 बजकर 9 मिंट में पीएम ने लाइट्स बंद कर दिया, मोमबत्ती आदि जलाए जाने की अपील की है. आप भी सुने कविता.
- उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा पहुंचे मीना जनरल हॉस्पिटल व कस्तूरबा वार्ड, कोविड-19 से सम्बंधित व्यवस्था का लिया जायजा.
- लॉकडाउन में फंसे हैं गिरिडीह-कोडरमा रेलवे लाइन विद्युतीकरण में लगे 19 मजदूर, ठेकेदार हुआ गायब, सूचना पर माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने जाना मजदूरों का हाल, जिला प्रशासन से की सुध लिए जाने की मांग, बीडीओ ने राशन मुहैया कराए जाने का दिया आश्वासन, मौके पर मजदूरों को कोरोना से बचाव को लेकर भी किया गया जागरूक.
- नगर निगम के द्वारा वार्ड नम्बर 11 सिहोडीह मैन रोड में को किया गया सैनिटाइज, पार्षद ने वार्ड वासियों को घर पर रहने की दी नसीहत.
- जरूररतमंदों के सहायता में जुटे हैं वार्ड 16 के पार्षद सुमित कुमार, शनिवार को अपने वार्ड व आसपास के क्षेत्रों में किया मास्क/ सैनिटाइजर आदि का वितरण, कहा पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान को सफल करे लोग.