झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे को देवघर जिला प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया है। वहीं रिपोर्ट आने तक पिता समेत परिवार को होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के बेटे दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज में शामिल होकर लौटे थे। जिस कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बता दें कि स्पेशल ब्रांच ने तबलीगी मरकज में शामिल होकर आने वाले 37 लोगों की लिस्ट झारखंड सरकार को सौंपी है। जिसमें मंत्री हाजी हुसैन के बेटे का नाम भी शामिल है। इधर मंत्री के बेटे ने जमात में शामिल होने की बात से इंकार किया है। हालांकि देवघर प्रशासन द्वारा एहतियातन क्वारेंटाइन कराया जा रहा है।