जाहेर थान, मांझी थान में की पूजा अर्चना, मांगी मन्नत
गिरिडीह : सूबे के पूर्व मुखिया हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद इन दिनों जेल में बंद हैं. इस दौरान बजट सत्र में शामिल होने की उनकी याचिका को PMLA कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. वहीं PMLA कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है. इधर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गिरिडीह में भी आदिवासी समाज के लोगों ने रैली निकाली और पूर्व सीएम की रिहाई की मांग की. यह रैली सदर प्रखंड के फुलची पंचायत ग्राम तरावली में निकाली गयी. इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते हुए आदिवासी समाज के लोग जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा जैसे नारे लगा रहे थे. वहीं इसके बाद समाज के लोगों ने जाहेर थान, मांझी थान में पूजा अर्चना की और अपने नेता की रिहाई की मन्नत मांगी.
पुलिस गिरफ्त में 7 साइबर अपराधी, 2 के विरुद्ध दर्ज है देश के कई हिस्से में FIR
इस बाबत उप मुखिया रसीलाल हेंब्रम ने बताया कि शिबू सोरेन के समय भी पूर्वजों ने मांझी थान में पूजा अर्चना की थी तो उनपर हो रहे कार्रवाई पर रोक लग गयी थी. इस बार सभी अपने नेता हेमंत सोरेन के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं.
ये थे मौजूद
इस मौके पर समाजसेवी बुधन मुर्मू, नायक हेम्ब्रम, ढेना हेम्ब्रम , मांझी हेम्ब्रम, महादेव हेम्ब्रम, गणेश हेम्ब्रम, सोना लाल टुडू, बबलू टुडू, सबोधी देवी, सोनम हेंब्रम समेत आदिवासी समाज से जुड़ें कई महिला, पुरुष मौजूद थे.