देशभर में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 1 हजार, जानें झारखंड की स्थिती
S. desk : कोरोना के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं। अबतक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 1 हजार लोग इससे संक्रमित हैं। जिसमें मृतकों की संख्या 27 हो गयी है। वहीं 88 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं। पीएम मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है। झारखंड की बात करें तो 28 मार्च को सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अबतक 179 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 175 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं अन्य 4 का रिपोर्ट नहीं आया था।
गिरिडीह जिले की बात करें तो लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है। गिरिडीह जिले से मिले आंकड़ों के मुताबिक कुल 117 संदिग्ध को होम कोरेंटाइन पर रखा गया है। जिसमें 30 रोगियों ने इसे पूरा कर लिया है। ऐसे में अभी 87 संदिग्ध अभी होम कोरेंटाइन पर है। जिसमें 49 दूसरे राज्यों से आये और 68 विदेशों से लौटे लोग शामिल है।