तिसरी : थाना क्षेत्र के चंदौरी – लोकाय मुख्य मार्ग स्थित बेलाटांड के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। इस दौरान मृतक की पहचान तिसरी थाना क्षेत्र के पचरूखी निवासी 27 वर्षीय तालो टुडू के रूप में की गई।
काम से निकला था बाहर
बताया जाता है कि तालो अपने घर पचरूखी से स्प्लेंडर बाइक से लोकाय की ओर किसी काम से जा रहा था। इसी क्रम में अड़सार – बेलाटांड के पास सड़क किनारे अपनी बाइक से दबा हुआ खून से लतपत पड़ा दिखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तिसरी पुलिस को दी,जिसके बाद तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तिसरी स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव
हालांकि घटना कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की सूचना पर तालो के परिजन अस्पताल पहुंचें और शव को देखकर रोने – बिलखने लगे। तिसरी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच कर रही है।