
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर कोलडीहा निवासी असमुद्दीन हुसैन की हिरो स्पलेंडर बाइक चोरों ने गायब कर दिया। इस सम्बंध में असमुद्दीन ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर बाइक ढूंढने की गुहार लगाई है।

विज्ञापन
असमुद्दीन ने बताया कि उनका बेटा फरदीव हुसैन शनिवार की शाम 7 बजे भण्डारीडीह स्थित ऐडनोस जिम में कसरत करने गया था। इसके बाद 8 बजे जिम कर वापस लौटा तो देखा की बाइक वहां से गायब थी। इसके बाद उसने अगल- बगल के लोगों से जानकारी ली मगर कोई भी कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद थाना पहुंच जानकारी दी। वहीं आज लिखित आवेदन देकर बाइक ढूंढने की मांग की है। बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर : JH1154587 है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

