
गावां : प्रखंड के माल्डा में घर से फरार प्रेमी प्रेमिका को ग्रामीणों ने शनिवार को गावां थाना में दोनों के माता पिता की मौजूदगी में शादी करा दी गई। बताया जाता है कि माल्डा निवासी मनोज शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र सुधीर शर्मा एवं पड़ोस के ही छोटेलाल शर्मा के 19 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
गुरुवार को दोनों घर से अचानक बिना बताए भागकर पटना चले गए। इसपर दोनों के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र पुत्री को खोजने की गुहार लगाई। बाद में परिजनों के लगातार संपर्क करने पर दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे। जिसपर परिजनों ने शनिवार को गावां थाना में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के सहयोग से शादी करा दी गई।

विज्ञापन
थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि दोनों युवक युवती बालिक है। जिसे दोनों के माता पिता के उपस्थिति में शादी करा दिया गया है। इस शादी से दोनों काफी खुश है एवं साथ में रहने की कसमें खाई है।