गिरिडीह : बीतें 21 सितम्बर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोवाड़ रोड स्थित दशमिलिया जंगल में एक महिला की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महिला हत्या के संवेदनशील मामले को देखते हुए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। बताया कि इस मामले में कांड संख्या 194/21 धारा 302 समेत अन्य धाराओं को अंकित कर जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।
वहीं इस मामले में जांच कर पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र वर्मा, पवन वर्मा और अभिषेक दास को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने अब हत्या के मुख्य आरोपी संतोष वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी श्री रेणु ने बताया कि गांव के ही एक शख्स से नजदीकी संबंध रहने के कारण महिला की हत्या की गई थी। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम उपस्थित थे।
2 देशी कट्टा और लूट के रकम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, फाइनेंस कर्मी से की थी लूट