
देवरी : थाना क्षेत्र के जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग स्थित नेकपुरा नदी पुल के पास गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक शख्स घायल है। मृतिका की पहचान गावां निवासी युसूफ अंसारी की 35 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून के रूप में की गई। वहीं घायल खलील अंसारी है जिनका इलाज जमुआ में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार खलील अंसारी मृतका नूरजहां खातून का जीजा है। गुरुवार को वह देवरी के परसाटांड़ स्थित मायके से जीजा खलील अंसारी के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां टिकामघा जा रही थी। इसी दौरान चतरो की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

विज्ञापन
घटना की सूचना पर देवरी बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सीओ राजमोहन तुरी, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई अजय कुमार सोय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।