
सरिया : थाना क्षेत्र के केशवारी में मंगलवार की सुबह गायब दो मासूम बच्चियों का शव बुधवार की सुबह एक तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी प्रेम कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मृतकों में निजाम अंसारी की पौने 2 वर्षीय पुत्री नाजिया परवीन और रज्जाक अंसारी की पौने 3 वर्षीय पुत्री शाहीन परवीन थी। दोनों आपस में चचेरी बहन थी।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह से दोनों बच्चियां गायब थी। इसके बाद से लगातार परिजन दोनों की खोजबीन कर रहे थे। वहीं जब शाम तक दोनों बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन थाने पहुंचे और बच्चियों की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया। इधर आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू ही किया था कि बुधवार की सुबह शौच जाने के क्रम में किसी ग्रामीण की नज़र शव पर पड़ी। हो-हल्ला पर लोग जमा हुए और देखा कि दोनों शव पानी के उपर तैर रहे थे। घटनास्थल से घर की दूरी 2 सौ मीटर पर है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।