स्व. रीतलाल प्र. वर्मा के प्रतिमा स्थापन को लेकर चल रहे चबूतरा निर्माण कार्य को प्रशासन ने रुकवाया, कुशवाहा समाज ने जताया विरोध
गिरिडीह : जिला परिषद कार्यालय के करीब स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा के प्रतिमा स्थापन को लेकर चल रहे चबूतरा निर्माण कार्य को सोमवार को प्रशासन के द्वारा रुकवा दिया गया. वहीं निर्माण कार्य रुकवाए जाने से थोड़ी देर के लिए माहौल गहमागहमी भरा रहा. वैसे तो प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी के साथ निर्माण कार्य को हटाने के लिए मौके पर गए थे. लेकिन इस दौरान विरोध और मांग पर फिलहाल निर्माण कार्य को नहीं हटाया गया है साथ ही आगे बिना आदेश के काम करने पर पूर्णत : रोक लगाने का निर्देश दिया गया.
बता दें कि एसडीएम विशालदीप खलको पूरी टीम के साथ निर्माण कार्य रोक लगाने और इसे हटवाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि निर्माण कार्य अवैध और गैरकानूनी है. कहा कि सरकारी सड़क पर निर्माण करना पूरी तरह से गैरकानूनी है. उन्होंने कि निर्माण कार्य से संबंधित अगर आदेश का कोई दस्तावेज है तो जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाए.
इधर प्रशासन के कार्रवाई की सूचना पर काफी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रनारायण वर्मा जेसीबी के ऊपर बैठ गए और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को रोकने की मांग करने लगे. वहीं हंगामा की सूचना पर डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद पुलिस बल के जवान के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से भीड़ को हटवाया.
इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह और कुशवाहा संघ के सदस्यों ने एसडीओ से वार्ता की और एक दिन का समय मांगा. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि सारा काम को बंद कर निगम के आदेश को दिखाए. वर्तमान में मौके से सारे सामान को हटा लिया जाय. जेसीबी नहीं चलाने की मांग पर उन्होंने कहा कि फिलहाल तो रोक दे रहे हैं यदि इस से संबंधित आदेश नहीं दिखाया गया तो इसे हटा दिया जायेगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी कार्य में बाधा न डालें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.