सरिया(गिरिडीह) : सरिया में रेल ओवरब्रिज की बहुप्रतीक्षित मांग पर फंसते पेंच को सुलझाने की कवायद फिर शुरू हुई है। इसको लेकर मंगलवार को सरिया प्रखंड सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने की। जबकि बैठक में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह,प्रमुख रामपति प्रसाद, जिप सदस्य अनूप पांडेय, अर्जुन आर्य, अपर समाहर्ता बिल्सन भेंगरा, भू अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद, एसडीओ रामकुमार मंडल, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, सीओ सुनीता कुमारी व रेलवे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे।
कम से कम नुकसान में हो ओवरब्रिज का निर्माण
बैठक में कम से कम नुकसान में ओवरब्रिज निर्माण कैसे हो इसपर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं निर्णय लिया गया कि अभी होने वाली समस्याओं का निपटारा करते हुए अगले महीने बैठक आयोजित कर ओवरब्रिज निर्माण की दिशा दी जाए।
इसे भी पढ़ें : नवजीवन नर्सिंग होम के 2 कर्मी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, हुई पुष्टि
ओवरब्रिज बनने में लोग करें सहयोग : सांसद
बैठक के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ओवरब्रिज की चौड़ाई कम करने या दूसरे साइड से ओवरब्रिज का निर्माण हो सकता है क्या इस संदर्भ में रेलवे अधिकारियों से बात की गई है। वहीं ज़मीन को लेकर हो रही समस्या पर अपर समाहर्ता को सर्व कराने को कहा गया है कि ओवरब्रिज में किनकी कितनी ज़मीन जा रही है, किस किस्म की ज़मीन है इसको लेकर रिपोर्ट बनाई जाए। इसके बाद अगले महीने बैठक कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सांसद ने कहा कि कुछ लोगों को ओवरब्रिज के निर्माण से परेशानी से है मगर अधिकतर लोग ओवरब्रिज का निर्माण चाहते हैं इसलिए ओवरब्रिज के निर्माण में लोग सहयोग करें।
बजट सत्र में उठाया था सवाल
मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 में रेल ओवरब्रिज के निर्माण पर सभी स्तर से सहमति बनी थी। सारा टेस्ट हो चुका था डिजाइन भी तैयार थी। इसके बाद कुछ लोगों ने दूसरे तरफ से ओवरब्रिज निर्माण हो इसकी बात की थी जिसपर उन्होंने हर सम्भावना को तलाशते हुए ओवरब्रिज निर्माण हो ये बात कही थी, लेकिन 5 साल में इधर से उधर हुआ और कुछ नहीं हुआ। दुबारा सरकार बनने के बाद बजट सत्र में उन्होंने इसको लेकर सवाल उठाया था। जिसपर रेलवे, पीडब्ल्यूडी और प्रतिनिधियों के साथ बैठक का प्रस्ताव दिया था। मगर लॉकडाउन के कारण यह बैठक नहीं हो पा रही थी। आज बैठक हुई जिसमें कुछ लोगों के जमीन से संबंधित सवाल आए हैं कुछ लंबाई चौड़ाई की बात उठी है। एक महीने के अंदर फिर दुबारा बैठक होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ओवरब्रिज बने। विधायक श्री सिंह ने कहा कि बिना ओवरब्रिज ने न सिर्फ सरिया बल्कि पूरे इलाके का कामकाज प्रभावित होता है।