मजदूरों को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ही उतारे जाने का भेजा जा रहा प्रस्ताव : डीसी
मजदूरों को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ही उतारे जाने का भेजा जा रहा प्रस्ताव : डीसी
Gepostet von Samridh Samachar am Donnerstag, 7. Mai 2020
सरिया(गिरिडीह) : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा गुरुवार को सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे कर्मी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने यहां स्टेशन परिसर का मुआयना किया।
मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि हैदराबाद समेत अन्य प्रदेशों से स्पेशल ट्रेन से मजदूर रोजाना वापस लौट रहे हैं। इन मजदूरों में अधिकतर गिरिडीह जिले के मजदूर हैं। अभी इन मजदूरों को लाने के लिए 45 बसें धनबाद भेजनी पड़ रही है। जिससे आने जाने में काफी समय लग जाता है। वहीं मजदूरों को भी अच्छा खासा समय लग जाता है। उन्होंने कहा कि चूंकि ट्रेन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन यानि सरिया से ही होकर गुजरती है इसलिए सरकार के पास सुझाव भेजा जा रहा है कि ट्रेन का इस स्टेशन में स्टॉपेज करवाकर गिरिडीह के मजदूरों को यहीं उतारा जाए। और फिर यहां से मजदूरों को उनके गृह प्रखंड तक पहुंचाया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसा होने से रेलवे, धनबाद प्रशासन और गिरिडीह जिला प्रशासन सभी को सहूलियत होगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रस्ताव भेजा जा रहा है। यदि सरकार स्वीकार कर यहां ट्रेन स्टॉपेज बना देती है। उसके बाद यहां नए सिरे से सारी व्यवस्थाएं की जाएगी।