गिरिडीह :कोडरमा मधुपुर सवारी गाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।पंचबा स्थित सलैया स्टेशन में मृतक का शव रविवार की सुबह देखा गया।मृतक का सर रेलवे पटरी पर धड़ से अलग पाया गया।फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।लेकिन पत्नी के मायके चले जाने से नाराज युवक के द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की बात सामने आ रही है।मृतक सिकदारडीह पंचायत के मानिकलालो गांव निवासी 25 बर्षीय मुकेश दास बताया जा रहा है।घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है।स्थानीय लोगों ने घटना के लिए रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक के संबंध में बताया जा रहा है कि मानिकलालो निवासी मुकेश दास मजदूरी कर कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक का परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी भी है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।