
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
डुमरी : थाना इलाके के कल्हाबार पंचायत स्थित तेलखारा में एक नव विवाहिता के आत्महत्या कर लिए जाने की घटना सामने आई है। मृतका अजय कुमार साव की 20 वर्षीय पत्नी निशु कुमारी थी। हालांकि उसने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
मुंबई से 2 दिन पहले लौटा था पति

विज्ञापन
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पति अजय मजदूरी करने मुंबई गया था और 2 दिन पहले ही मुंबई से वापस लौटा था। वहीं घटना के वक्त पति समेत ससुराल के लोग शादी समारोह में शामिल होने सरिया गए हुए थे। मृतका अपनी भगनी के साथ घर में थी। इसी दौरान उसने यह कदम उठा लिया।
भगिनी ने फंदे से लटके हुए देखा शव
मंगलवार की सुबह भगिनी जब सोकर उठी तो घर के बरामदे में मामी को फंदे से झूलते देखा। इसके बाद उसने आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद पंचायत के मुखिया समेत अन्य ग्रामीण जुटे और मृतक के घरवालों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पारिवारिक सदस्य और पुलिस मौके पर पहुंचीं। इस दौरान पुलिस ने उपस्थित लोगों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतरवाया और फिर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

