गिरिडीह : छठ पूजा को लेकर जारी निर्देश के बाद विपक्ष समेत सत्ता पक्ष के नेताओं ने नियमों पर पुर्नविचार किये जाने की मांग की है। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी इस संदर्भ में सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पत्र सौंपकर जारी निर्देश पर पुर्नविचार की मांग की है।
पत्र में विधायक ने लिखा है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन के फलस्वरूप पूरे राज्य में छठ पर्व की परंपरा का निर्वहन असंभव हो जाएगा। इसलिए महापर्व छठ के दौरान समाजिक दूरी मास्क और संक्रमण के बचाव और विभिन्न तरीकों को अपनाते हुए छठ व्रतियों को घाट पर जाकर सूर्यदेव की उपासना की स्वीकृति प्रदान की जाय।
जेएमएम के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडे ने मामले पर हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी की तरफ से एक चिट्ठी हेमंत सोरेन को सौंपी कर निर्देशों पर पुर्नविचार करने की मांग की है।