गिरिडीह : कोवाड़ स्थित लेदा भरकट्टा में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह पानी टंकी से पानी सप्लाई किये जाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
इसे भी पढ़ें : मात्र 50 रुपया रंगदारी नहीं देने पर टेम्पो चालक के गुप्तांग पर किया वार
सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया। मौके पर जामकर्ताओं ने बताया कि भरकट्टा डाकबंगला के पास बने पानी टंकी से पिछले 2 महीनों से सप्लाई बंद है।
बताया कि इस टंकी से 5 पंचायतों में पानी सप्लाई रहती थी। मगर इसके बंद रहने से पानी की किल्लत हो गई है। बताया कि पानी सप्लाई नहीं होने से दूर दूर से लोगों को पानी ढोकर लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने टंकी से पानी सप्लाई चालू किये जाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित के पार्थिव शरीर का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार का विरोध