खोरीमहुआ : अनुमंडल इलाके के देवरी स्थित दलोरायडीह में नियमों की अनदेखी कर पत्थर माइंस संचालन की सूचना पर रविवार को एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा सदलबल के साथ माइंस पहुंचे। इस दौरान माइंस में सुरक्षात्मक मापदंड के पालन के बगैर विस्फोटक व कोडेक वायर पड़ा मिला।वहीं एक ट्रैक्टर और पोकलेन मशीन भी यहां पाया गया।
इस बाबत एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने जांच कर कार्रवाई की बात कही। वहीं थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि पत्थर माइंस का संचालक अशोक मेहता है। माइंस वैध है या अवैध पहले इसकी जांच की जाएगी और फिर इसके वाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
इधर स्थानीय ग्रामीणों ने भी माइंस संचालक पर कई आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने इस माइंस को अवैध बताते हुए दबंगई से इसके संचालन की बात कही है।
Read more : वज्रपात की चपेट में आकर वृद्ध महिला व युवक की मौत, परिवार में मातम