गिरिडीह : नगर निगम इलाके में चल रहे निःशुल्क वॉटर कनेक्शन और मीटर लगाने के कार्य में अवैध रूप से वसूली का मामला सामने आया है। इस संबंध में कुछ लोगों ने मंगलवार को नगर निगम पहुंच अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि नया कनेक्शन या मीटर लगाने में किसी से 2000, किसी से 1000 तो किसी से 3000 रुपये तक की वसूली की गई है। शिकायत बरमसिया निवासी नारायण प्रसाद सिंह ने बताया कि कर्मी सागर सिंह ने उनसे पाइप का 1700 रुपया और कटिंग व ढलाई का 1300 रुपया लिया।
संवेदक को शोकॉज किये जाने का निर्देश
शिकायत पर मेयर सुनील पासवान और डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संवेदक पर कार्रवाई की बात कही है। कहा कि रांची के मेसर्स शम्भू सिंह कंस्ट्रक्शन इसके संवेदक है। नोडल पदाधिकारी श्याम कुमार को संवेदक को शोकॉज किये जाने एवं जरूरत पड़ने पर एफआईआर करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने निगम वासियों से अपील करते हुए कहा कि नया कनेक्शन और मीटर लगाना पूर्णतः निःशुल्क है इस एवज में कोई पैसे की मांग करता है तो उनके मोबाइल पर सूचना दें। कार्रवाई की जाएगी।
कबूली पैसे लेने की बात
शिकायत पर कर्मी सागर सिंह को बुलवाया गया तो उसने लिखित में पैसे लेने की बात स्वीकार की है। उसने सुपरवाइजर श्रीराम के कहने पर पैसे लेने की बात स्वीकार की है। हालांकि जानकारी मिली है कि वही सुपरवाइजर है जो भी जांच कर मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
बेढंग तरीके से लगाया जा रहा मीटर
बता दें कि योजना में बड़े पैमाने पर लापरवाही की जा रही है। जगह जगह पैसे लेने की शिकायत तो है ही इसके साथ ही मीटर लगने वाले अधिकांश घरों में लीकेज की शिकायत है। जिससे पानी की बर्बादी के साथ लीकेज की समस्या लोग झेल रहे हैं। जरूरत है मामले की गंभीरता से जांच कर गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की।