
सरिया: थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में शनिवार को विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक सर्वोदय आश्रम निवासी 45 वर्षीय सुनील दास था।
बताया गया कि वह सरिया स्थित बबली मोदी के मकान निर्माण कार्य में लगा था। इसी दौरान लोहे का रड खड़ा करते वक्त 11 हजार विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
इधर घटना के बाद स्थानीय लोग बिजली विभाग से मुआवजा की मांग करते हुए सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि तार नीचे झूल रहा था और जर्जर था। विभाग मजदूर के आश्रित को मुआवजा दे।
सड़क जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी सदल बल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। मगर खबर लिखें जाने तक लोग सड़क पर ही डटे थे।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके 2 पुत्र और एक पुत्री है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

