रांची : केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन 2 का आज समापन हो रहा है। वहीं इसे 2 सप्ताह तक और बढ़ाकर लॉकडाउन को 17 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन 3 में सरकार द्वारा देशभर के जिले को अलग-अलग जोन में बांटकर बहुत प्रकार की छूट भी दी गई है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में बांटकर गृहमंत्रालय ने अलग-अलग छूट दे रखी है। जो कल से देश में लागू हो जाएगी। मगर केंद्र द्वारा दी गई छूट झारखंड में लागू नहीं होगी।
जी, हां राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं।इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे।
हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं।इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे।
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 3, 2020