सरिया : गिरिडीह जिले के सरिया स्थित चिचाकी- गड़ैया स्टेशन के बीच देर रात को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। वहीं घटना से मालगाड़ी भी बेपटरी हो गया। जिसके बाद अप और डाउन दोनों ही रूट पर ट्रेन का आवागमन बाधित हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड देर रात को किलोमीटर संख्या 337/24 के पास से ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान डाउन से आ रही मालगाड़ी की चपेट में एक हाथी आगया।
घटना की सूचना मिलते ही फौरन रेलवे की टीम एक्टिव हो गई। धनबाद डीआरएम, आरपीएफ कमांडेंट समेत अन्य मौके पर पहुंचे। वहीं लगभग 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बेपटरी हुए इंजन को ट्रैक पर लाया गया। जिसके बाद ट्रेन का परिचालन सुबह साढ़े 6 बजे से सामान्य हो गया पाया।