
गिरिडीह : जिला बार एसोसिएशन का शंखनाद हो चुका है .आगामी 9 अप्रैल को चुनाव की तिथि घोषित की गई है. शुक्रवार को इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई. चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता शंभू नाथ सहाय ने बताया कि 23 मार्च को वकालत खाना में विशेष बैठक कर नामांकन की तिथि, नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापस लेने की तिथि घोषित की जाएगी. बताया कि चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है और 23 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने की तिथि निर्धारित की गयी है.
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए उनके अलावा बीरेंद्र कुमार राय व अर्जुन महतो को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं अधिवक्ता श्यामदेव राय, कुंदन सिंह, कपिलदेव चौधरी, टी शैलेंद्र, श्रवण कुमार मंडल, नियाज अहमद को सहायक निवार्ची पदाधिकारी बनाया गया है.

विज्ञापन
इधर चुनावी बिगुल बजते ही में चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं की सरगर्मी बढ गयी है. बता दें कि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, प्रशासन सचिव, प्रशासन लाईब्रेरी, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, 9 कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए चुनाव होना है.