
सरिया(गिरिडीह) : ओवरटेक करने के दौरान सोमवार को सरिया धनवार रोड में नावाडीह चौक के पास स्विफ्ट कार और 407 मालवाहक वाहन में सीधी टक्कर हो गयी। घटना में तीन लोग घायल हो गये, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरनी थाना क्षेत्र के दलांगी निवासी नईम अंसारी अपनी गर्भवती पत्नी सफीदन खातून को लेकर स्विफ्ट कार संख्या जेएच 18 E 8054 से सरिया के एक नीजी क्लीनिक से रुटीन चेकअप करवाकर अपने घर दलांगी लौट रहे थे, उक्त गाड़ी को गांव के ही सरफुद्दीन अंसारी चला रहा था। इसी दौरान नावाडीह चौक के पास एक बोलेरो को ओवरटेक करने में सामने से तेज गति से आ रहे 407 मालवाहक वाहन संख्या जेएच 02 बी 4645 से उसकी सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट के परखच्चे उड़ गये, जबकि 407 भी सामने से क्षतिग्रस्त हुआ है।

विज्ञापन
घटना में कार का चालक सरफुद्दीन अंसारी व सफीदन अंसारी को गंभीर चोट आई है, जबकि नईम को हल्की चोट पहुंची है। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एक नीजी क्लीनिक लाया गया जहां इनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना पाकर सरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
अन्य खबरों के लिए क्लिक कर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से