मुम्बई से पहुंचेंगे 800 प्रवासी मजदूर
गिरिडीह : महाराष्ट्र राज्य के पनवेल से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर सोमवार को विशेष ट्रेन के माध्यम से वापस झारखंड राज्य आ रहे हैं। स्पेशल ट्रेन पनवेल से चलकर सुबह 9 बजे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में लगभग 800 प्रवासी मजदूर/व्यक्ति हैं। मजदूरों के आगमन के मद्देनजर रविवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा रविवार को सरिया हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे और पूरे स्टेशन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
#डीसी व #एसपी ने किया #हजारीबाग रोड #रेलवे_स्टेशन का #निरीक्षण, कल #मुम्बई से पहुंचेंगे 800 #प्रवासी_मजदूर
Gepostet von Samridh Samachar am Sonntag, 24. Mai 2020
किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि श्रमिकों के आगमन को लेकर बगोदर सरिया, हजारीबाग रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया है।इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु बैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दंडाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूर्व से ही की गई है।
उन्होंने बताया कि श्रमिकों के आने के पश्चात सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी के लिए फूड पैकेट और पेयजल की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर की गई है। जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सैनिटाइज बसों में बैठाकर मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जाएगा। इससे पहले सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन का पैकेट, पानी का बोतल उपलब्ध कराया जाएगा।
ये थे उपस्थित
निरीक्षण के क्रम में एसडीओ रामकुमार मंडल, एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो, रेलवे स्टेशन मास्टर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सरिया, बगोदर बीडीओ, सरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।