गिरिडीह : भाजपा नेता सुरेश साव को धनबाद लोकसभा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।मंगलवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के 07 नंबर जोगीटांड में भाजपा कार्यकर्ता मनोज तुरी के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सुरेश साव को पूरे हर्षोल्लास के साथ बुके, अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया और उनके नए जिम्मेवारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं गयी।
इसी दौरान श्री साव ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसमे में खरा उतरने का प्रयास करूँगा, उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर तन मन से समर्पित होकर पार्टी का काम करेंगे एवं धनबाद लोकसभा सीट को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने का काम करेंगे।मौके पर मध्य मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं महामंत्री ईनोद साहू, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं महामंत्री प्रदीप राय, मनोज मौर्य, नागेश्वर दास, विजय दास, नकुल तुरी, रवि मंडल, अमर सिन्हा, श्याबल घोष, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।