
देवरी : थाना क्षेत्र स्थित बिलोटांड के पास गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कार्पियों अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।मृतक की पहचान स्कॉर्पियो मालिक परागोडीह निवासी 45 वर्षीय वरुण राय के रूप के की गई है। वहीं अन्य दो मृतक छोटू यादव और प्रदीप यादव थे। जबकि एक घायल की पहचान संजय यादव के रूप में की गई है। जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार सभी पारगोडीह से औरैया जा रहे थे।इसी क्रम यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर देवरी पुलिस पहुंची और घायलों को जमुआ अस्पताल भिजवाया. इस दौरान रास्ते में ही तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की स्थिती गंभीर बताई जा रही है।