देवरी : के भेलवाघाटी स्थित पिपराटांड़ निवासी बनवारी यादव के 20 वर्षीय पुत्र बंसत यादव की गोली मारकर हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गुरुवार को घटना से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को सड़क पर रखकर चतरो- चकाई मुख्य मार्ग स्थित सरन मोड़ के पास जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर चकाई थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी, चकाई बीडीओ दुर्गा सरण, सीओ राकेश रंजन मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया बुझाया। जिसके बाद ग्रामीण मानें और करीब ढाई घंटे बाद सड़क से जाम हटा लिया।
गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने चकाई थाना क्षेत्र के रंगणिया मोड़ के पास बंसत यादव की गोली मार हत्या कर दी थी। घटना के बाद आक्रोशित लोग 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।