
जमुआ : थाना क्षेत्र के चितरडीह में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक जमुआ थाना क्षेत्र के ही बाघमारा निवासी जीतन साव का 24 वर्षीय पुत्र संतोष साव था।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक जमुआ की ओर से जा रहा था। वहीं युवक ससुराल से गिरिडीह की ओर से वापस घर की लौट रहा था। इसी दौरान चितरडीह में ट्रक की चपेट में आगया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। घटना के बाद ड्राइवर के ट्रक छोड़ भाग जाने की सूचना है।