
गिरिडीह : अवैध कोयला खंता में दबकर एक युवक की मौत हो गई है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हेठलापीठ की है। मृतक युवक थाना क्षेत्र के ही सिमरियाधोरा का रहने वाला 35 वर्षीय बबलू उर्फ मोहम्मद इलताफ था।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनय राम ने अवर निरीक्षक राकेश पांडेय को दलबल के साथ मौके पर भेजा। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर शव को खंते से बाहर निकाला गया।

विज्ञापन
परिजनों का कहना है कि मृतक युवक शराब का सेवन किया करता था। इसी दौरान खुले खंते में गिर जाने से उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि जिस इलाके में घटना हुई है। वहां अवैध कोयला खनन का काम जोर शोर से होता है। पहले भी खंता में दबकर कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं।
इधर घटना के बाद इलाके में संचालित खंतों से कोयला तस्कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अगर युवक खंता में काम करता होगा तो संचालक को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

