सरिया : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के ट्रेक्शन कार्यालय के समीप डाउन लाइन के पोल संख्या 345/38 पर एक युवक ने रेल इंजन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। मृतक युवक की पहचान बिरनी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी रामेश्वर राणा के 29 वर्षीय पुत्र रंजित राणा के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा की ओर से धनबाद की ओर जा रही रेल इंजन के सामने बीती रात युवक ने रेल इंजन के सामने छलांग लगा दी। घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद इंजन चालक ने हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को इसकी सूचना दी।
मामले की सूचना पर आरपीएफ के एएसआई चार्लस मरांडी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को ट्रैक से हटाकर आवागमन सुचारू करवाया। इस दौरान युवक के पास से बैग मिला जिसमें बहुत सारे कपड़े और एक मोबाइल था। इससे ही उसकी पहचान हो सकी। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की। इसके बाद जीआरपी ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भेज दिया।