
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह हरिजन मोहल्ला में एक युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक 31 वर्षीय दुलारचंद्र दास था।
मिली जानकारी के अनुसार उसने महिला समूह से साप्ताहिक लोन का पैसा लिया था और उसकी क़िस्त नहीं जमा कर पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। कर्ज ज्यादा होने के कारण वह तनाव में रहता था।

विज्ञापन
बताया गया कि दुलारचंद दास दैनिक मजदूरी करता था। घटना को लेकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मुफ्फसिल थाना के ASI प्रमोद प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।