
बेंगाबाद: थाना क्षेत्र के नईटांड गांव में 18 वर्षीय युवक अमिश कुमार वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक युवक हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करता था,बीते 2 दिनों से वह अपने घर नईटांड आया हुआ था घटना की सूचना मिलते ही बेंगावाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है

विज्ञापन
वहीं घटना के संबंध में मृतक के पिता अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि उनके बेटे का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर लड़की के पिता ने उनके बेटे को मारने की भी धमकी दी थी।वही रात में लड़की के पिता और उनके बेटे के बीच मोबाइल से चैटिंग में कुछ कहासुनी भी हुआ था।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।इधर बेंगाबाद थाना पुलिस का कहना है कि वह मामले का अनुसंधान कर रहे हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।