
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह पंचायत के चेलीटांड़ में एक युवक ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। मृतक 26 वर्षीय महेंद्र दास था। बताया जाता है कि उसकी पत्नी मायके गयी हुई थी। वह घर में अकेला रहता था।

विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था। उसे शराब पीने की लत थी। घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना एसआई प्रमोद सिंह दलबल को लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।